राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी का आंदोलन जब तक चलता रहेगा जब तक इस देश से एनआरसी सीए एवं ईवीएम बेन नहीं हो जाती

राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह रात दिन कड़ी मेहनत कर एनआरसी व ईवीएम के विरुद्ध आंदोलन को चलाए हुए हैं भानु प्रताप सिंह ने एक साथ कई राज्यों में एनआरसी के विरुद्ध आंदोलनों में पूरी ताकत झोंक दी है और बीजेपी सरकार को खुली चुनौती दी है यदि तुम में हिम्मत है तो एनआरसी लागू करके दिखाओ और हम जब तक एनआरसी खत्म नहीं करवा देंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे और यह आंदोलन एनआर सी खत्म होने प पर भी समाप्त नहीं होगा ।जब तक हम इस देश से ईवीएम और बीजेपी को समाप्त नहीं कर देंगे हम घर चैन से नहीं बैठेंगे