दिनदहाड़े युवक को कार में बंधक बनाकर पीटा, वीडियो बना व्हाट्सएप स्टेट्स पर लगाया तो खुली पोल


लखनऊ में दबंगों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि दिनदहाड़े कार सवारों ने एक युवक को अगवा किया, फिर उसे चिनहट के कमता इलाके में कार में बंधक बनाकर पिटाई की। इतना ही नहीं दबंगई दिखाने को पिटाई का वीडियो भी बनवाया। इसे बाद में आरोपी ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा दिया। सोमवार शाम वीडियो वायरल हुआ तो हजरतगंज इलाके का बताया जा रहा था। एसएसपी ने सीओ हजरतगंज के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में लगा दी।