राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि हम 26 नवंबर को प्रातः 10:00 भारतवर्ष के 21 राज्यों में करीब 150 शहरों में ईवीएम का विरोध प्रदर्शन कर डीएम/ एसडीएम / सक्षम अधिकारी को ज्ञापन देंगे इसकी हम पूरे भारतवर्ष में बड़े ही जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं इसमें हमारी पार्टी के व ईवीएम विरोधी आंदोलनकारी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। यह आंदोलन शांति पूर्वक किया जाएगा कहीं भी किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया जाएगा और यह आंदोलन देश की सरकार एवं चुनाव आयोग की आंखें खोलने के लिए किया जाएगा यदि भारत से ईवीएम मशीन बंद नहीं की गई तो आने वाले समय में पूरे देश में और जबरदस्त आंदोलन भी किए जाएंगे इसमें हमारी पार्टी सभी संगठन व सभी सामाजिक नेताओं सभी समाजों सभी गांव सभी शहरों को खुला निमंत्रण है कि जो लोग भी ईवीएम का विरोध कर रहे हैं ।वे आये कंधे से कंधा मिलाकर ईवीएम की लड़ाई मे हमारा साथ दे अपने - अपने झँडे बेनर ला सकते हैं।संपादक किसान पीड़ा न्यूज़पेपर कृष्ण पाल सिंह
राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी 26 नवंबर 2019 को करेगी पूरे भारत में ईवीएम का विरोध प्रदर्शन