ईवीएम के विरोध में 26 नवंबर 2019 को राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी करेगी 150 शहरों में आंदोलन प्रदर्शन

राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी ईवीएम के विरोध में काफी लंबे समय से  आंदोलन चला रही है अब 26 नवंबर 2019 को एक ही साथ कई राज्यों के 150 शहरों में एक ही साथ आंदोलन एवं प्रदर्शन कर विरोध करेगी। राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह ने कहा कि यह आंदोलन जब तक चलता रहेगा जब तक ईवीएम भारत से पूर्ण रुप से बंद नहीं हो जाती ।