ई .वी. एम से नहीं होने देगें दिल्ली में चुनाव मां. भानु प्रताप सिंह राजसपा अध्यक्ष

राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.भानु प्रताप सिंह ने एक वार्ता में बताया कि हम 26 नवंबर 2019 को पूरे भारत के विभिन्न राज्यों के 150 शहरों में एक ही दिन में ईवीएम हटाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं और हमसे भारी संख्या में जनता जुड़ती जा रही है और हमें पूर्ण विश्वास है कि 1 दिन जनता जरूर जागेगी और इस आंदोलन में हमारे साथ खड़ी होगी हमें चाहे कुछ भी करना पड़े लेकिन अब की बार दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव 2020 में ईवीएम से नहीं होने दे ।हम जनता को घर घर जाकर समझा रहे हैं।आज भाजपा के साथ जनता नहीं है ये ई.वी. एम. से जीत रहे हैं।यदि जनता इनके साथ है तो बैलट पेपर से चुनाव कराये क्यों डरती है भाजपा बैलट पेपर से।भाजपा वाले जानते है कि यह बैलट पेपर कोई साधारण पेपर नहीं है।यह बैलट पेपर भाजपा का मृत्यु प्रमाण पत्र है।