निमंत्रण/आमंत्रण पत्र
EVM के विरुद्ध राष्ट्रीय अधिवेशन
दिनांक : -- 02 अक्टूबर 2019, दिन — बुधवार
समय : -- प्रातः 09 बजे से शाम 06 बजे तक
स्थान : --
डॉ अम्बेडकर भवन
रानी झांसी रोड, नई दिल्ली
(निकट पंचकुईंया रोड गोल चक्कर)
(निकटतम मैट्रो स्टेशन : -- रामकृष्ण आश्रम मार्ग मैट्रो स्टेशन)
सेवा में,
सभी सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों तथा भारत के विभिन्न प्रदेशों, क्षेत्रों, जनपदों (जिलों), शहरों, कस्बों और गांवों में संघर्ष करने वाले और "EVM को बन्द कराकर बैलट पेपर से चुनाव कराने के पक्षधर" सभी सम्मानित साथियों -
जैसा कि आप जानते हैं कि "राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी" भारत में EVM को पूरी तरह से बन्द कराकर बैलट पेपर से मतदान प्रारम्भ कराने को लेकर लगातार आन्दोलन कर रही है | मुझे खुशी है कि न केवल हमारे बल्कि कई अन्य जागरुक और देशहित व जनहित के लिए समर्पित साथियों और संगठनों की मेहनत और संघर्ष के कारण आज EVM को पूरी तरह बन्द कराकर बैलट पेपर से मतदान प्रारम्भ कराने के आन्दोलन की आग पूरे भारत में धधकने लगी है | इस आग को एक प्रचण्ड ज्वाला में परिवर्तित करने और देश के प्रत्येक कौने से एक साथ इस ज्वाला को प्रज्वलित करने के लिए "राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी और उसके साथी संगठनों" द्वारा " दिल्ली में पंचकुईंया रोड गोल चक्कर के पास, रानी झांसी रोड पर स्थित डॉ अम्बेडकर भवन " में एक राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया गया है |
इस अधिवेशन में आप सभी साथी सादर आमंत्रित हैं
राष्ट्रीय अधिवेशन में चर्चा के मुख्य बिन्दु निम्नलिखित हैं : -
(1) EVM को भारत में पूरी तरह बन्द कराकर बैलट पेपर से मतदान प्रारम्भ कराने के आन्दोलन को किस तरह से सम्पूर्ण भारत में एक साथ, एक ही दिन और एक ही समय पर प्रारम्भ किया जाये | कम से कम भारत के प्रत्येक राज्य की राजधानी और बड़े जनपदों (जिलों) तथा बड़े नगरों (शहरों) में कुल मिलाकर 150 स्थानों पर एक साथ आन्दोलन करने की रणनीति और तारीख़ सुनिश्चित करना |
(2) हरियाणा और महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर 2019 को होने जा रहे विधानसभा चुनावों में EVM का प्रचण्ड विरोध और बहिष्कार किस तरह से किया जाये|
(3) 26 नवम्बर 2019 संविधान दिवस के अवसर पर दिल्ली में रामलीला मैदान में EVM के विरोध में एक विशाल रैली के आयोजन और उसे सफल बनाने की रणनीति तय करना |
विशेष : - (1) अधिवेशन ठीक 09 बजे सुबह प्रारम्भ हो जाएगा और शाम को 06 बजे समाप्त हो जाएगा इसलिए ठीक समय पर पहुँचें |
(2) 30 सितम्बर 2019 तक अपने आने की और आपके संगठन या दल की तरफ से कौन साथी अधिवेशन को संबोधित करेगा इसकी सूचना अवश्य दे दें |
(3) जो साथी बाहर से आ रहे हैं उनके ठहरने की व्यवस्था अम्बेडकर भवन में ही की गई है |
(4) यदि आपकी नज़र में कोई ऐसा साथी या संगठन है जो कि EVM को पूरी तरह बन्द कराकर बैलट पेपर से मतदान प्रारम्भ कराने के लिए संघर्ष कर रहा है तो आप उन्हें इस अधिवेशन में आमंत्रित कर सकते हैं, किन्तु इसकी सूचना नीचे दिए गए मोबाईल नम्बर पर अवश्य दे दें |
(5) सभी आमंत्रित साथियों के नाश्ते, खाने और शाम की चाय की व्यवस्था भी की गई है |
बहुत बहुत धन्यवाद |
निवेदक
-----------------
भानु प्रताप सिंह, एडवोकेट
राष्ट्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी
08587979947 , 07840868666