साथी को देखने एक के बाद एक शिविर के मैनहोल में उतरे पांच मजदूरों की हुई दर्दनाक मौत गाजियाबाद के नंद ग्राम के कृष्णाकुंज में सिविल लाइन जोड़ने का काम कर रहे पांच मजदूरोंकी दम घुटने से मौत हो गई मजदूर जल निगम की ओर से डाली जा रही सिविल लाइन को चेंबर बनाने का काम कर रहे थे उनके पास मास्क आँक्सीजन जन सिलेंडर और सेफ्टी उपकरण नहीं थे डीएम ने घटना की मजदूरी जांच का आदेश दिया
गाजियाबाद में शिविर साफ करते हुए हुई पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत